Affiliation No. 142515
Estd: 2002
+91 9827307956, 7828860007

Director's Message


Mr. Raj Kumar Kushwah
( Managing Director)

संस्‍था ‘’सरस्‍वती शिशु ज्ञान मन्दिर हाई स्‍कूल’’ स्‍वर्गीय श्रीमती गौरा देवी (दादा जी) की स्‍मृति में गठित समिति द्वारा संचालित है जो गत वर्षो से आपके क्षेत्र में शिक्षा प्रसार हेतु प्रयासरत है।
         
                विद्यालय का मुख्‍य उद्वेश्‍य क्षेत्र के ऐसे वर्ग को शिक्षित कर अनुशासित एंव प्रगतिशील नागरिक बनाना है जो धन के अभाव के कारण अपने लाडलो को बड़े-बड़े खर्चीले स्‍कूलो में नहीं पढ़ा पाते।

         संस्‍था 2002 से औषत फीस, बेहतर सुविधाओं, के साथ छात्र/छात्राओं को शिक्षित करने में क्षेत्र की सबसेअग्रणी संस्‍था रही है। जो प्रति वर्ष वोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्‍ट परिणाम दे रही है।